अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस ने कहा है कि भारत में उनकी कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहां तेजी से कारोबार बढ़ रहा है। उन्होंने नियामक (रेग्युलेटरी) मजबूती की उम्मीद भी जताई। बेजोस ने भारत में डिजिटाइजेशन संबंधी नीतियों को लेकर अमेजन की चिंताओं से जुड़े सवाल के जवाब में रविवार को ऐसा कहा। बेजोस ने कहा कि भारत में अमेजन के हेड अमित अग्रवाल की नेतृत्व क्षमता असाधारण है, वे वाकई अच्छा काम कर रहे हैं।
बेजोस ने अगले साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव की दौड़ में शामिल होने के सवाल से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा- मेरे पास कई दूसरे काम हैं, फिलहाल उन्हें पूरा करने पर ध्यान है। सरकार चलाना और कंपनी चलाना दो अलग-अलग गुण हैं।
अमेजन भारत में फ्लिपकार्ट से मुकाबले के लिए काफी खर्च कर रही है। 2016 में बेजोस ने कहा था कि भारत में 5 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। 2018-19 में अमेजन को भारत में कुल 7,000 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा